Police Memorial Day : पुलिस मेमोरियल डे के मौक़े पर किश्तवाड़ पुलिस ने दी जवानों को श्रद्धांजलि !

Kishtwar Police Memorial Day : 21 अक्टूबर 1959 को, दस बहादुर पुलिस वालों ने हॉट स्प्रिंग्स, लद्दाख में भारी हथियारों से लैस चीनी सैनिकों के ज़रिए किए गए एक हमले में अपनी जान कुर्बान कर दी थी. तभी से 21 अक्टूबर को इन शहीदों और ड्यूटी पर मारे गए अन्य सभी शहीद पुलिस अहलकारों की याद में मनाया जाता है...

Police Memorial Day : पुलिस मेमोरियल डे के मौक़े पर किश्तवाड़ पुलिस ने दी जवानों को श्रद्धांजलि !
Stop

Jammu and Kashmir : हमारे देश में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस मेमोरियल डे के तौर पर मनाया जाता है. पहली बार साल 1960 में इस दिन को मनाये जाने का फैसला किया गया था. जिसके बाद से हर साल पुलिस मेमोरियल डे  मनाया जाता है और हमारे मुल्क के बॉर्डर की हिफ़ाज़त करते हुए शहीद हुए पुलिस वालों की शहादत को याद किया जाता है और उन्हें मान सम्मान दिया जाता है.  

इसी कड़ी में, सोमवार को किश्तवाड़ स्थित ज़िला पुलिस लाइन में पुलिस मेमोरियल डे मनाया गया. इस मौक़े पर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि पेश की गई. 

आपको बता दें कि 21 अक्टूबर 1959 को, दस बहादुर पुलिस वालों ने हॉट स्प्रिंग्स, लद्दाख में भारी हथियारों से लैस चीनी सैनिकों के ज़रिए किए गए एक हमले में अपनी जान कुर्बान कर दी थी. तभी से 21 अक्टूबर को इन शहीदों और ड्यूटी पर मारे गए अन्य सभी शहीद पुलिस अहलकारों की याद में मनाया जाता है...

Latest news

Powered by Tomorrow.io