Kathua Search Operation : कठुआ में दिखे हथियारबंद संदिग्ध, सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन !

armed suspect in Kathua : जम्मू-कश्मीर के कठुआ में दयालचक-बिलावर रोड से सटे परंगोली इलाक़े में 3-4 हथियारबंद संदिग्ध लोगों के देखे जाने की खबर पर सेक्योरिटी फ़ोर्सेज़ ने घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

Kathua Search Operation : कठुआ में दिखे हथियारबंद संदिग्ध, सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन !
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के कठुआ में दयालचक-बिलावर रोड से सटे परंगोली इलाक़े में 3-4 हथियारबंद संदिग्ध लोगों के देखे जाने की खबर पर सेक्योरिटी फ़ोर्सेज़ ने घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.  

बता दें कि यह इलाक़ा हीरानगर के सैड सोहल के पास है, जहां कुछ महीने पहले सेक्योरिटी फ़ोर्सेज़ ने दो दहशतगर्दों को मार गिराया था. 

डिस्ट्रिक्ट पुलिस ऑफ़िसर SSP शोभित सक्सेना ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि संदिग्धों के देखे जाने की खबर को संजीदगी से लेते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस, SOF, CRPF और अन्य सेक्योरिटी फ़ोर्सेज़ ने ज्वॉइंट ऑपरेशन शुरू किया. 

एसएसपी ने बताया कि इलाक़े में ज्वॉइंट तलाशी मुहिम जारी है और सभी सेक्योरिटी फ़ोर्सेज़ अलर्ट पर हैं. उन्होंने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी मुश्तबह हलचल की खबर फ़ौरी तौर पर पुलिस को दें. 

गौरतलब है कि यह इलाक़ा दहशतगर्दों की मुम्किना घुसपैठ की वजह से सेन्ज़िटिव माना जाता है. सेक्योरिटी फ़ोर्सेज़ ने पहले भी ऐसे कई ऑपरेशन चलाकर दहशतगर्दों की दरअंदाज़ी की कोशिश को नाकाम किया है. मौजूदा मुहिम से इलाक़े में सेक्योरिटी निज़ाम को और पुख़्ता कर दिया गया है. 

इस सर्च ऑपरेशन को लेकर सेक्योरिटी फ़ोर्सेज़ का कहना है कि ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक इलाक़े को पूरी तरह सेफ़ क़रार नहीं कर दिया जाता.

Latest news

Powered by Tomorrow.io