BJP Party Office : विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने कठुआ में खोला पार्टी ऑफिस !
BJP Public Outreach program : सोमवार को कठुआ के कैप्टन सुनील सिंह चौधरी चौक के पास बीजेपी की ओर से नया दफ्तर खोला गया है. जिसका उद्घाटन जम्मू कश्मीर बीजेपी सद्र रविंद्र रैना ने ऑनलाइन मोड से किया .
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में सभी पार्टियों ने असेंबली इलेक्शन की तैयारियां तेज़ कर दी हैं और ज़मीनी स्तर पर आम जनता के साथ जुड़ने की कोशिश में लगी हुई हैं.
इसी कड़ी में, सोमवार को कठुआ के कैप्टन सुनील सिंह चौधरी चौक के पास बीजेपी की ओर से नया दफ्तर खोला गया है. जिसका उद्घाटन जम्मू कश्मीर बीजेपी सद्र रविंद्र रैना ने ऑनलाइन मोड से किया .
इस मौक़े पर बीजेपी ज़िला अध्यक्ष गोपाल महाजन, हीरानगर के पूर्व विधायक कुलदीप राज के अलावा अन्य सीनियर लीडरान और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. लीडरान ने इस मौक़े पर कारकुनान को ज़मीनी स्तर पर अवाम से जुड़ने और उनकी समस्याओं को जानने की हिदायत दी..