Cleanliness Drive : कारगिल म्युनिसिपल कमेटी ने पूरे शहर में चलाया सफाई अभियान !
Kargil Municipal Committee : म्युनिसिपल कमेटी की सफाई मुहिम. ओल्ड हॉस्पिटल रोड से शुरू हुई मुहिम. अगले चंद दिनों तक जारी रहेगी मुहिम.
Latest Photos


Ladakh : कारगिल म्यूनिसिपल कमेटी की पहल पर शनिवार को मेन मार्केट में सफाई मुहिम चलाई गई . ओल्ड हॉस्पिटल रोड से आज इसकी शुरुआत हुई .
गौरतलब है कि चार पानी के टैंकर और दो जीसीबी मशीनों के साथ म्युनिसिपल कमेटी के बीस अहलकारों ने सड़क से धूल और गंदगी को साफ किया .
वहीं, इंतेजामिया के मुताबिक, ये मुहिम अगले दो तीन दिनों तक जारी रहेगी. बता दें कि धूल और गंदगी की वजह से बच्चों और सांस के मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.