Death of Manmohan Singh : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जम्मू में कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि!
JK Congress Pays tribute to Ex PM : जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वर्किंग प्रेज़िडेंट रमन भल्ला ने कहा कि आज पूरा मुल्क सदमे में है. उन्होंने कहा कि उन्होंने राईट टू इन्फर्मेशन, नेशनल रूलर हेल्थ मिशन औऱ नरेगा जैसी स्कीमें लागू कर देहाती इलाक़ों में तरक़्क़ी को बढ़ावा दिया.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जम्मू में कांग्रेस नेताओं ने आज ख़िराजे अक़ीदत पेश किया. जम्मू स्थित कांग्रेस दफ़्तर में डॉ मनमोहन सिंह के सम्मान में एक ख़ास प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस लीडरान और कार्यकर्ताओं ने डॉ मनमोहन सिंह के तस्वीर पर गुलहा ए अक़ीदत नज़्र कर उन्हें ख़िराजे अक़ीदत पेश किया.
वहीं, इस मौके पर जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वर्किंग प्रेज़िडेंट रमन भल्ला ने कहा कि आज पूरा मुल्क सदमे में है. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह मुल्क के पहले सिख पीएम थे, जो पूरे 10 साल तक मुल्क के प्रधानमंत्री रहे.
रमन भल्ला ने आगे कहा कि उन्होंने राईट टू इन्फर्मेशन, नेशनल रूलर हेल्थ मिशन औऱ नरेगा जैसी स्कीमें लागू कर देहाती इलाक़ों में तरक़्क़ी को बढ़ावा दिया. साथ ही, मुल्कभर के हर इलाक़े के बच्चे पढ़ लिख सकें उनके लिए बेहतर शिक्षा के इंतेजाम किए.
रमन भल्ला ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह ने कश्मीरी पंडितों और 1947 के रिफयूजीयों के लिए भी कई काम किए. जिनके लिए उन्हें हमेशा इज्जत से याद किया जाता है...
इसके अलावा, कांग्रेस की दिग्गज नेता सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने भी खिराजे अक़ीदत पेश किया. डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस पार्टी ने भी आने वाले सात दिनों तक अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है...
मीरवाइज़ उमर फ़ारूक़ ने जताया अफ़सोस
पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर मीरवाइज़ मौलवी उमर फ़ारूक़ ने भी अफ़सोस का इज़हार किया. सोशल साइट एक्स पर अपनी एक पोस्ट में मीरवाइज़ ने कहा कि "मैंने डॉ. मनमोहन सिंह से पीएम रहते हुए और उससे पहले भी मुलाक़ात की और उनसे जम्मू कश्मीर के कई मामले पर बात की. डॉ. मनमोहन सिंह के साथ मुलाक़ात के दौरान मैंने सरहद पार से भी ताल्लुक़ात बेहतर करने पर तबादला ए ख़्याल किया. उनके इंतक़ाल पर मैं उनके परिवार से हमदर्दी का इज़हार करता हूं..."
जम्मू-कश्मीर में 7 दिन का शोक
डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर जम्मू-कश्मीर सरकार ने 7 दिन के शोक का एलान किया गया है. जोकि 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक जारी रहेगा. इस दौरान, सरकारी की अधिकारिक बैठकें और कार्यक्रम नहीं होंगे. साथ ही, आज के सभी सरकारी प्रोग्राम कैंसिल कर दिए गए हैं. वहीं, गुरूवार देर रात मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर उनके घर लाया गया. आखिरी दर्शन के लिए उनके शरीर को यहां रखा जाएगा.
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने ऐलान किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर आगले सात दिनों तक सरकारी कार्यालयों पर तिरंगे को आधा झुका रहेगा...