Grievance redressal camp: गांदरबल में लगा जनता दरबार, कमिश्नर सेक्रेटरीन ने सुनी लोगों की शिकायत...

Ganderbal grievance redressal camp: कमिश्नर जुबैर अहमद ने कहा कि जल्द से जल्द लोगों की समस्याओं का होगा हल. जनता दरबार लगाने मकसद इंतज़ामिया और अवाम के बीच तालमेल पैदा करना.

Grievance redressal camp: गांदरबल में लगा जनता दरबार, कमिश्नर सेक्रेटरीन ने सुनी लोगों की शिकायत...
Stop

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर प्रशासन आम जनता की समस्याओं का समाधान करने और उन्हें सुनने के लिए लगातार काम कर रहा है. ऐसें में जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को  Supplies and Consumer Affairs (FCS&CA) के कमिश्नर सेक्रेटरी Zubair Ahmad ने मिनी सेक्रेटरिएट में जनता दरबार लगाया. 

गांदरबल में गुरुवार को लगे इस जनता दरबार में जनता के नुमाईंदों (PRIs) ने अधिकारियों को अपने-अपने इलाक़े की परेशानियों को सामने रखा. मिनी सेक्रेटरिएट के कांफ्रेंस हाल में लगे इस पब्लिक दरबार में PRIs ने सर्दी के महीनों में बिजली की सप्लाई और सड़कों की मरम्मत का मुद्दा उठाया. इसके अलावा दूसरे डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स में हो रही देरी को लेकर भी अधिकारियों के सामने अपने मुद्दे पेश किए. 

वहीं,  Food Civil Supplies and Consumer Affairs (FCS&CA) के कमिश्नर सेक्रेटरी Zubair Ahmad ने जल जीवन मिशन के तहत सभी घरों तक जल पहुंचाने में कामयाबी हासिल करने वाले सरपंचों की तारीफ की. इसी के साथ इन सरपंचों को एपरीसिएशन सर्टिफिकेट दिए. 

इस मौक़े पर ज़ुबैर अहमद ने विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन (Viksit Bharat Sankalp Yatra Van) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो. ये वैन जिले की हर एक पंचायत में जाकर जनता को सरकारी स्कीमों के बारे में जानकारी देगी और उन्हें जागरूक करेगी. 

गुरुवार को लगे इस पब्लिक दरबार में Deputy Commissioner, Shyambir, Additional District Development Commissioner, Mushtaq Ahmad Simnani और जिला प्रशासन के दूसरे अधिकारी भी मौजूद रहे...
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io