Guru Nanak Jayanti 2024 : गुरुपर्व पर घाटी में जगह-जगह खास कार्यक्रमों का आयोजन !
Gurpurab in Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर और लद्दाख़ में भी सिख समाज की तरफ़ से बड़े पैमाने पर गुरु नानक जयंती पर जश्न मनाया जा रहा है. हर साल कार्तिक पूर्णिमा को ही गुरु नानक जयंती को गुरु पर्व और प्रकाश पर्व के तौर पर भी मनाया जाता है. कहा जाता है कि आज ही के दिन सिखों के पहले गुरु, गुरु नानक साहब का जन्म हुआ था...
Latest Photos


Jammu and Kashmir : सिख धर्म के बानी गुरु नानक जी की 555वीं जयंती मनाई जा रही है. इस मौक़े पर पूरे मुल्क में जगह-जगह प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है.
इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर और लद्दाख़ में भी सिख समाज की तरफ़ से बड़े पैमाने पर गुरु नानक जयंती पर जश्न मनाया जा रहा है. हर साल कार्तिक पूर्णिमा को ही गुरु नानक जयंती को गुरु पर्व और प्रकाश पर्व के तौर पर भी मनाया जाता है. कहा जाता है कि आज ही के दिन सिखों के पहले गुरु, गुरु नानक साहब का जन्म हुआ था...
गुरु नानक जयंती पर सिख धर्म के लोग गुरुद्वारे जाकर गुरुग्रंथ साहिब का पाठ करते हैं और गुरुद्वारों में होने वाले कीर्तनों में शामिल होते हैं. इस मौक़े पर गुरु नानक के नाम से जगह जगह लंगर भी लगाए जाते हैं, जिसमें सभी धर्मों के लोग बिला तफ़रीक़ शामिल होते हैं...