Jammu and Kashmir: सरोर टोल प्लाजा मामले में नितिन गडकरी से आज मिलेंगे भाजपा नेता
Saror Toll Plaza: जम्मू में सरोर टोल प्लाजा मामले में गुरूवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली पहुंचेगा. जहां वे केंद्रिय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर टोल प्लाजा मामले का मुद्दा उठाऐंगे. इसके अलावा रविंद्र रैना के साथ जम्मू के सांसद जुगल किशोर शर्मा और राज्यमंत्री डॅा. जितेंद्र सिंह भी इस बैठक में शामिल होंगे.
Latest Photos
जम्मू: जम्मू में सरोर टोल प्लाजा मामले में गुरूवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली पहुंचेगा. जहां वे केंद्रिय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर टोल प्लाजा मामले का मुद्दा उठाऐंगे. इसके अलावा रविंद्र रैना के साथ जम्मू के सांसद जुगल किशोर शर्मा और राज्यमंत्री डॅा. जितेंद्र सिंह भी इस बैठक में शामिल होंगे.
गुरूवार को दिल्ली जा रहे इस प्रतिनिधिमंडल में सुरजीत सिंह सलाथिया, डॅा. डीके मन्याल और चंद्र प्रकाश गंगा आदि भाजपा नेता भी शामिल हैं.
दरअसल, जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे पर तरनाह नाले पर पुल टूटने की वजह से हाईवे पर जाम के चलते इलाके में हालात बिगड़ गए हैं. वहीं वाहन चालकों को इसी वजह से लंबा चक्कर काट कर आना-जाना पड़ रहा है. जिसकी वजह से वक्त के साथ-साथ ईंधन की भी बरबादी हो रही है. ऐसे में प्रशासन से नाराज स्थानीय लोग यहां मौजूद टोल प्लाजा को हटाने की मांग कर रहे हैं. पिछले कई दिनों से आम जनता यहां प्रदर्शन कर रही है.
रविंद्र रैना ने बताया जनता का दर्द
ऐसे में भाजपा के प्रदेशीय नेता भी, लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए टोल प्लाजा के हटाने की मांग कर चुके हैं. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना का कहना है कि पार्टी आम जनता को हो रही परेशानियों को लेकर गंभीर है. हाईवे पर मौजूद पुल के टूट जाने से जनता परेशान है. ऐसे में टोल प्लाजा का हटाया जाना ही मुनासिब है.
वहीं इस सिलसिले में भाजपा सांसद जुगल किशोर ने भी नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया और परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों के सामक्ष ये मुद्दा उठाया.