Ladakh IDEATHON 2024 : लद्दाख आइडियाथॉन 2024 में कारगिल के यंग इन्वेंटर्स को काबिलियत दिखाने का मौक़ा !
Innovation Program in Kargil : कारगिल में लद्दाख आइडियाथॉन 2024 कारगिल एडीशन के तहत प्रोग्राम. इन्वेंशन और इनोवेशन की थीम पर प्रोग्राम. यंग इन्वेंटर्स को काबिलियत दिखाने का मौक़ा. तलबा ने दिखाए अपने अपने प्रोजेकट.
Latest Photos


Ladakh : युनिवर्सिटी ऑफ लद्दाख के Technology Enabling Centre की ओर से Ladakh IDEATHON 2024 कारगिल एडीशन का आयोजन किया गया .
इस प्रोग्राम की थीम business idea, invention, innovation, product prototype और process रही . गौरतलब है कि इवेंट का उद्घाटन University of Ladakh के वाइस चांसलर Dr. SK Mehta ने किया .
वहीं, इस प्रोग्राम में अन्य प्रोफेसर भी मौजूद रहे . बता दें कि इस प्रोग्राम का मक़सद ख्वाहिशमंद और यंग इनोवेटर्स और इन्वेंटर्स को अपनी काबलियत दिखाने के लिए मंच मुहैया करना था . इस दौरान, प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों ने अपनी अपनी प्रेज़ेंटेशन दीं .