Pran Pratishtha : 22 जनवरी को आधे दिन बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर; मोदी सरकार का ऐलान

Ram Mandir Inauguration : केंद्र सरकार ने पूरे देश में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी का आदेश जारी किया है. इस आदेश में कहा गया है कि, 'अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को पूरे भारत में मनाई जाएगी.

Pran Pratishtha : 22 जनवरी को आधे दिन बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर; मोदी सरकार का ऐलान
Stop

जम्मू न्यूज़ Ram Mandir: 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में गज़ब का उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बीच अब खबर आई है कि केंद्र ने प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे देश में छुट्टी का ऐलान कर दिया है. 

केंद्र सरकार ने पूरे देश में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी का आदेश जारी किया है. इस आदेश में कहा गया है कि, 'अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को पूरे भारत में मनाई जाएगी. कर्मचारियों इस उत्सव में हिस्सा ले सकें इसलिए ये फैसला लिया गया है कि पूरे भारत में सारे केंद्रीय सरकारी कार्यालय, केंद्रीय संस्थान और केंद्रीय औद्योगिक दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक आधे दिन के लिए बंद रहेंगे.'  


 

 

इससे पहले, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश, गोवा, मध्य प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया जा चुका है. 

बता दें कि, राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान कर रहे हैं. शास्त्रों के मुताबिक देव प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा एक बहुत मुश्किल अनुष्ठान होता है. इसके लिए, प्राण प्रतिष्ठा करने वाले को कई दिनों तक विशद और वृहद नियमों का पालन करना होता है. और पीएम मोदी इस प्रक्रिया का पूरी निष्ठा और समर्पण की भावना के साथ पालन कर रहें हैं. 

खबरों की माने तो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को दोपहर 12.20 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर 1 बजे समाप्त होगा. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश के कई दिग्गज शामिल होंगे. 
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io