Sachin Tendulkar : पुलवामा के अवंतीपोरा पहुंचे क्रिकेट के भगवान, Bat निर्माण फैक्ट्री किया दौरा

Sachin Tendulkar at Pulwama Bat Manufacturing Factory : आगरा का ताजमहल देखने के बाद सचिन तेंदुलकर सीधे वादी में पहुंच गए. यहां पुलवामा जिले में उन्होंने एक बैट निर्माण फैक्ट्री का जायज़ा लिया और इस फैक्ट्री में बनाए गए बैट को हाथ में पकड़कर खूब तस्वीरें भी खिंचवाईं. 

Sachin Tendulkar : पुलवामा के अवंतीपोरा पहुंचे क्रिकेट के भगवान, Bat निर्माण फैक्ट्री किया दौरा
Stop

जम्मू कश्मीर Sachin Tendulkar: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भले ही क्रिकेट से सन्यास ले चुके हों, लेकिन समय समय पर वो अपने फैंस को सरप्राइज़ देना नही भूलते हैं. इसी कड़ी में आगरा का ताजमहल देखने के बाद सचिन तेंदुलकर सीधे वादी में पहुंच गए. यहां पुलवामा जिले में उन्होंने एक बैट निर्माण फैक्ट्री का जायज़ा लिया और इस फैक्ट्री में बनाए गए बैट को हाथ में पकड़कर खूब तस्वीरें भी खिंचवाईं. 

सिर्फ सचिन ही नहीं, बल्कि उनकी बेटी सारा और पत्नी अंजिल ने भी अपने हाथों में बल्ला लेकर तस्वीरें खिंचवाई और यहां फैक्ट्री में खाने पीरे का आनंद उठाया. 

पुलवामा के अवंतीपोरा के करीब चारसू में एक बेहतरीन बैट निर्माण फैक्ट्री है. इस फैक्ट्री के बारे में कहा जाता है कि यहां के बैट पूरी दुनिया में मशहूर है. बस यूं समझिए कि यही बात क्रिकेट के भगवान को यहां खींच लाई. उन्होंने पूरी फैक्ट्री का अच्छे दौरा किया. 

आपको बता दें कि, पिछले काफी टाइम से सचिन अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहें हैं. कुछ दिन पहले ही वो आगर पहुंचे थे और अपने पूरे परिवार के साथ यहां खूब एंजॉय किया. और अब इस वक्त वो कश्मीर में अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहें हैं. 

ऐसे में मौका मिलते ही वो पहुंच गए इस बल्ला बनाने वाली फैक्टी में और यहां के बनाए बल्ले से प्रैक्टिस कर उन्होंने वहां मौजूद फैंस का दिल खुश कर दिया.  

Latest news

Powered by Tomorrow.io