Ceasefire Violation by Pakistan: पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी जारी, LoC पर किया सीजफायर का उल्लंघन, एक जवान घायल

Jammu and Kashmir News: पाकिस्तान की ओर से केरन सेक्टर में LoC के पास तैनात भारतीय जवान को स्नाइपर शॉट से बनाया निशाना. जवान हुआ घायल.

Ceasefire Violation by Pakistan: पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी जारी, LoC पर किया सीजफायर का उल्लंघन, एक जवान घायल
Stop

Pak Burst fire on LoC: पाकिस्तान ने तीन दिन के भीतर एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए बॉर्डर पर गोलीबारी की है. आपको बता दें कि तीन दिन पहले ही पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border) पर अरनिया सेक्टर में ब्रस्ट फायरिंग कर सीजफायर का उल्लंघन किया था. जिसमें BSF के दो जवान घायल हो गए थे. उसके तीन दिन बाद ही पाकिस्तान ने शुक्रवार को LoC के करीब एक बार फिर से कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में गोलीबारी की है. पाकिस्तान की ओर से दागे गए स्नाइपर शॉट में भारतीय सेना के जवान को गोली लगी है. 

सूत्रों के मुताबिक, बीते शुक्रवार को LoC के करीब केरन सेक्टर में पाकिस्तान ने एक भारतीय जवान पर स्नाइपर शॉट से निशाना साधा. LoC पर चांदनी पोस्ट के पास हुई इस फायरिंग में गोली लगने से सेना का जवान घायल हो गया. 

बाद में, पाकिस्तानी गोली से घायल हुए जवान को इलाज के लिए श्रीनगर में मौजूद सेना के 92 Base Hospital पहुंचाया गया. आपको बता दें सेना की सेना की 5/11 GR के साथ तैनात है घायल सिपाही. हालांकि सेना की ओर से इस मामले में कोई औपचारिक बयान जारी नहीं हुआ है. 

गौरतलब है कि बीते मंगलवार को भी पाकिस्तान रेंजरों ने IB पर अरनिया सेक्टर में भी सीजफायर का उल्लंघन किया था. जिसमें BSF के दो जवान घायल हुए थे. इसके बाद बृहस्पतिवार को भी BSF ने दोनों देशों के बीच कमांडेंट लेवल की फ्लैग मीटिंग में पाकिस्तान  की ओर से हुई ब्रस्ट फायरिंग की आलोचना की गई. BSF ने पाकिस्तान को साफ चेतावनी दी थी कि पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन करना बंद करे. इसके अलावा पाकिस्तान की ओर से होने वाली घुसपैठ को भी रोके वरना भारतीय सेना उचित एक्शन लेगी. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io