Farmers Awareness Program : श्रीनगर में किसानों के लिए अवेयरनेस प्रोग्राम, सही फर्टिलाइज़र्स की दी गई जानकारी...

Fertilizers Dealers Program : श्रीनगर में किसानों के लिए अवेयरनेस प्रोग्राम. फर्टिलाइज़र को लेकर किसानों को किया जागरूक. सही फर्टिलाइज़र्स के बारे में दी जानकारी. सरकारी स्कीमों का फायदा उठाने की अपील. नकली फर्टिलाइज़र्स से बचने की सलाह. किसानों ने किया ख़ुशी का इज़हार.

Farmers Awareness Program : श्रीनगर में किसानों के लिए अवेयरनेस प्रोग्राम, सही फर्टिलाइज़र्स की दी गई जानकारी...
Stop

Jammu and Kashmir : फर्टिलाइज़र डीलर्स की ओर से श्रीनगर में एक अवेयरनेस मीट का आयोजन किया गया . जिसका मक़सद किसानों में सही फर्टिलाइज़र्स को लेकर जागरूकता पैदा करना और हॉर्टिकल्चर सेक्टर को बढ़ावा देना था . 

वहीं, इस प्रोग्राम में बड़ी तादाद में स्थानीय किसानों ने शिरकत की . इस मौके पर किसानों को पैदावार बढ़ाने के साथ ही सरकार की तरफ से चलाई जा रही अलग-अलग स्कीमों के बारे में जानकारी दी गई . 

इसके अलावा, किसानों को सही फर्टिलाइज़र्स के इस्तेमाल और नकली फर्टिलाइज़र्स के इस्तेमाल से बचने के बारे में जागरूक किया गया . 

गौरतलब है कि प्रोग्राम में श्रीनगर हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के पूर्व डायरेक्टर नकाश समेत अन्य महकमों के अधिकारी भी मौजूद रहे . 

वहीं, कैम्प के आयोजन के लिए ऑर्गेनाइज़र्से का शुक्रिया अदा करते हुए कहा स्थानीय किसानों ने कहा कि इस तरह के प्रोग्राम से उन्हें काफी फायदा मिलता है ..

Latest news

Powered by Tomorrow.io