Padma Awards 2024: डोगरी लोक गायक रोमालो राम को मिला पद्मश्री पुरस्कार, घर में जश्न का माहौल
Padma Awards 2024: ऊधमपुर के रामनगर तहसील के रहने वाले डोगरी लोक गायक रोमालो राम के घर में जश्न का माहौल है. लोक गायक रोमालो राम ने पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए केंद्र सरकार का आभार किया है.
Latest Photos
Padma Awards 2024: ऊधमपुर के रामनगर तहसील के रहने वाले डोगरी लोक गायक रोमालो राम के घर में जश्न का माहौल है. लोक गायक रोमालो राम ने पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए केंद्र सरकार का आभार किया है.
डोगरी लोक गायक रोमालो राम (Dogri singer Romalo Ram)को कला के क्षेत्र में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है. डोगरी लोक गायक रोमालो राम ने कहा, "मैं सरकार का आभारी हूं पिछली सरकार डोगरी लोक कला को नजरअंदाज करती थी. पिछले 40 वर्षों से मैं इस कला से जुड़ा हूं. हमने अपनी विरासत को संरक्षित किया है, प्रसिद्ध लोगों के साथ काम किया है."
रोमालो राम की मां ने किया सरकार को धन्यवाद
रोमालो राम की मां ने कहा, हमने अपनी विरासत को संरक्षित किया है और प्रसिद्ध लोगों के साथ काम किया है।" उन्होंने आगे कहा कि 'मां बोली डोगरी' को सम्मान देने के लिए वह सरकार के बहुत आभारी हैं. उन्होंने ये भी कहा यह न केवल मेरी बल्कि मेरे दोस्तों की भी उपलब्धि है जो मेरे साथ गाते थे। हमने डोगरी लोक संगीत की विरासत को संरक्षित किया है.