Sweeper on Strike : भद्रवाह में पिछले 12 दोनों से जारी है सफाई कर्मचारियों की हड़ताल !
Bhaderwah Sweeper's Strike : शहर के बाज़ारों और पब्लिक प्लेसेज़ में कचरे के ढेर जमा होते जा रहे हैं. सफाई कर्मियों ने वॉर्निंग देते हुए कहा कि अगर उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे भूख हड़ताल कर अपना विरोध तेज़ कर देंगे.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह मे सफाई कर्मचारियों की हड़ताल 12वें दिन भी जारी है. सफ़ाई कर्मी अपनी नौकरी को पक्का करने की मांग पर अड़े हुए हैं. बता दें कि, 2 नवंबर को शुरू हुई हड़ताल के चलते भद्रवाह में कूड़े का भारी जमाव हो गया है. जिससे ज़िले के लोगों और बाहर से आने वाले कारोबारियों को परेशानी का सामना है.
शहर के बाज़ारों और पब्लिक प्लेसेज़ में कचरे के ढेर जमा होते जा रहे हैं. सफाई कर्मियों ने वॉर्निंग देते हुए कहा कि अगर उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे भूख हड़ताल कर अपना विरोध तेज़ कर देंगे.
गौरतलब है कि लंबे वक़्त से चल रही हड़ताल ने ज़िले के वेस्ट मैनेजमेंट में ख़लल डाला है. जिससे ज़िले में गंदगी और बीमारियों का ख़तरा भी बढ़ रहा है. सफाई कर्मियों के मुताबिक, ज़िले के लोग भी सफ़ाई कर्मचारियों के साथ खड़े हैं...