Vote From Home : रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर ने घर से डाला वोट, कही दिल की बात !
Retd. Officer Casts Vote : गुरूवार को फूलप्रूफ सिक्योरिटी के बीच वजाहत हुसैन से जम्मू कश्मीर असेंबली इलेक्शन के लिए पोस्टल बैलट के ज़रिए घर से अपना वोट डाला. वहीं, अपने एक्सपीरियंस बताते हुए वजाहत हुसैन ने इलेक्शन कमिश्नर की इस पहले का स्वागत किया और पोलिंग स्टाफ़ का शुक्रिया अदा किया.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर प्रशासन और चुनाव आयोग घाटी के हर एक वोटर तक पहुंच रहा है. घाटी के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए "वोट फ्रॉम होम" मुहिम की शुरूआत की गई है. इस मुहिम के तहत, चुनाव आयोग की पोलिंग पार्टियां घर-घर जाकर ऐसे मतदाताओं के वोट ले रही हैं.
इसी कड़ी में, डोडा जिले के चिनोट गांव में रहने वाले रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर वजाहत हुसैन 51-भदरवा असेंबली हल्के में होम वोटिंग के तहत अपने हक़ ए रायदेही का इस्तेमाल करने वाले पहले वोटर्स बन गए हैं.
गुरूवार को फूलप्रूफ सिक्योरिटी के बीच वजाहत हुसैन से जम्मू कश्मीर असेंबली इलेक्शन के लिए पोस्टल बैलट के ज़रिए घर से अपना वोट डाला. वहीं, अपने एक्सपीरियंस बताते हुए वजाहत हुसैन ने इलेक्शन कमिश्नर की इस पहले का स्वागत किया और पोलिंग स्टाफ़ का शुक्रिया अदा किया.