Yogi Adityanath In J&K : डॉ. जितेन्द्र सिंह के समर्थन में 10 अप्रैल को कठुआ पहुंचेंगे यूपी के CM योगी !
Lok Sabha Elections 2024 : भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर जितेंद्र सिंह के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कठुआ में एक बड़ी रैली में अवाम से खिताब करेंगे. 10 अप्रैल को कठुआ आयेंगे यूपी के सीएम योगी. डॉक्टर जितेन्द्र सिंह के समर्थन में रैली.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : आने वाली 10 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर जितेंद्र सिंह के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कठुआ में एक बड़ी रैली में अवाम से खिताब करेंगे.
इसी को लेकर पूर्व फोरेस्ट मिनिस्टर राजीव जसरोटिया ने एक मीटिंग का आयोजन किया. इस मीटिंग में बड़ी तादाद में बीजेपी वर्कर्स और सीनियर लीडर मौजूद रहे.
आपको बता दें कि राजीव jasrotia ने लोगों से कहा कि आने वाली 10 अप्रैल को, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कठुआ के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होने वाली रैली में पहुंचेंगे.
इसके अलावा, रैली की सफलता के लिए सभी पार्टी वर्कर्स और लोगों से विस्तार से बातचीत की गई है ताकि लोगों की भीड़ को कंट्रोल ठीक से किया जा सके.