Farooq Abdullah : गुलाम नबी आज़ाद पर NC चीफ का पलटवार, PM मोदी से 'सीक्रेट मीटिंग' के आरोप का दिया करार जवाब

Farooq Abdullah on Secret Meet with PM Modi : अब अपने ऊपर लगे इस आरोपों को खारिज करते हुए फारुक अब्दुल्ला ने गुलाम नबी आज़ाद पर निशाना साधा है. और उनके हर आरोप का जवाब दिया है. फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि, अगर उन्हें पीएम या अमित शाह से मिलना ही होता वो दिन में मिलते, रात में नही. 

Farooq Abdullah : गुलाम नबी आज़ाद पर NC चीफ का पलटवार, PM मोदी से 'सीक्रेट मीटिंग' के आरोप का दिया करार जवाब
Stop

जम्मू कश्मीर Farooq Abdullah : हाल ही में जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आज़ाद ने नेशनल कॉन्फ्रेंस चीफ फारुक अब्दुल्ला पर पीएम मोदी और अमित शाह से सीक्रेट मीटिंग का आरोप लगाया था लेकिन अब अपने ऊपर लगे इस आरोपों को खारिज करते हुए फारुक अब्दुल्ला ने गुलाम नबी आज़ाद पर निशाना साधा है. और उनके हर आरोप का जवाब दिया है. 

फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि, अगर उन्हें पीएम या अमित शाह से मिलना ही होता वो दिन में मिलते, रात में नही. 

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान उन्होंने ये बात कही है. उन्होने कहा कि, 'अगर मुझे पीएम मोदी या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलना है, तो मैं उनसे दिन में मिलूंगा, मैं उनसे रात में क्यों मिलूंगा?

आगे उन्होंने गुलाम नबी आज़ाद को फटकार लगाते हुए कहा कि, क्या कारण है कि उन्होंने फारूक अब्दुल्ला को बदनाम करने के बारे में सोचा है? जब कोई उन्हें राज्यसभा सीट नहीं देना चाहता था, तब मैंने ही उन्हें राज्यसभा सीट दी थी. लेकिन आज वो ये सब कह रहे हैं. उन्हें अपने एजेंटों के नाम बताने चाहिए जो पीएम और संघ के आवास पर बैठे थे जब मैं उनसे मिलने गया था. उन्हें लोगों को बताना चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके.' 

आपको बता दें कि फारुक अब्दु्ल्ला का ये बयान, गुलाम नबी आज़ाद की उस स्टेटमेंट के बाद सामने आया है जिसमें उन्होने कहा था कि फारुक इन दिनों छिप छिपकर रात में पीएम और गृहमंत्रीी अमित शाह से सीक्रेट मीटिंग्स कर रहें हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि वो दिन के वक्त पीएम और गृहमंत्री से मुलाकात नही करते हैं. 

लेकिन अब सामने आकर जिस तरह फारूक अब्दुल्ला ने आज़ाद के आरोपों पर जोरदार प्रतिक्रिया दी है उसने जम्मू कश्मीर की सियासत में भूचाल ला दिया है. . 
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io