BSF Shot Down Drone: पाकिस्तान ने भेजा ड्रोन, BSF ने किया ड्रॉप...
BSF Shoots Down Pakistani Drone: तस्करी के मंसूबे से भारत में घुस रहा था ड्रोन. पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा क्षेत्र में दाखिल हुए एक संदिग्ध ड्रोन को BSF ने मार गिराया.
Latest Photos
Drone Shot Down on LoC: भारत के सीमा सुरक्षा बल ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को गिरा कर बड़ी कार्रवाई की. दरअसल, पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा क्षेत्र में दाखिल हुए एक संदिग्ध ड्रोन को BSF ने मार गिराया.
वहीं, सीमा सुरक्षा बल (BSF) के मुताबिक, प्रदेश के श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर इलाके में एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया. जिसपर सुरक्षा बलों ने कार्रवाई करते हुए, इस पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. सरक्षाबल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर इस ड्रोन के जरिए मादक पदार्थ (Drugs) की तस्करी की कोशिश पर पानी पेर दिया है.
जिसके बाद, सुरक्षाबलों और पुलिस ने मामले वाले इस पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया है.
BSF intercepted a suspected drone coming from Pakistan to Indian territory near the village - Tindi Wala, District - Ferozepur. As per the laid down drill, BSF troops immediately reacted to stop the misadventure by smugglers: Punjab Border Security Force
— ANI (@ANI) November 13, 2023
(Video Source: BSF) pic.twitter.com/Sd4GLevMzi