BSF Search Operation on Border: पाकिस्तान के मंसूबों पर फिरेगा पानी, चप्पा चप्पा छानेगी BSF...

Jammu Kashmir News: अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से अरनिया सब सेक्टर में गोलीबारी के बाद BSF ने लिया एक्शन. पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी के आड़ में घुसपैठ की आशंका पर चलाया गया सर्च ऑपरेशन.

BSF Search Operation on Border: पाकिस्तान के मंसूबों पर फिरेगा पानी, चप्पा चप्पा छानेगी BSF...
Stop

BSF on International Border: भारत-पाक इंटरनेशनल बॉर्डर पर अरनिया सब सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी के बाद BSF ने एक्शन लिया. आपको बता दें कि मंगलवार रात पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी की आड़ में नशे की तस्करी, हथियार और घुसपैठ की आशंका जताी जा रही थी. जिसके बाद  BSF ने सरहद पर एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया. हालांकि पूरे इलाके की तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. वहीं, बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. 

आपको बता दें कि मंगलवार क रात पाकिस्तानी शाहिद इकबाल पोस्ट से भारतीय विक्रम पोस्ट पर ब्रस्ट फायरिंग की गई थी. जिसमें BSF के दो जवान घायल हुए थे. 

पाकिस्तान के मंसूबों पर फिरेगा पानी

वहीं, सूत्रों की मानें तो, हमले वाली रात BSF के दोनों जवान फ्लड लाइट  ठीक कर रहे थे. ऐसे में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में  BSF के दो जवानों को गोली लग गई. दरअसल, पाकिस्तान नहीं चाहता की इंटरनेशल बॉर्डर पर BSF अपनी पकड़ को मजबूत बना सके. वहीं, पाकिस्तान बार बार भारत-पाक सीमा पर शांति कायम रखने के समझौते को तोड़ता आया है. लेकिन अगर ऐसा ही चलता रहा तो भारतीय सेनाएं पाकिस्तान को उचित जवाब जरूर देंगी. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io