BJP District President: भाजपा डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लतीफ अहमद भट्ट ने किया पुलवामा का दौरा...

Public Relation Drive J&K: स्थानीय लोगों ने बीजेपी जिला प्रेसिडेंट के सामने इलाके के ओवर डेवलपमेंट के साथ ही बिजली और फूड सप्लाई का मुद्दा भी उठाया. इस पर जिला सद्र ने लोगों को यकीन दिलाया कि संबंधित महकमों के अफसरान से मिलकर बिजली और फूड सप्लाई को यकीनी बनाने की कोशिश करेंगे.

BJP District President: भाजपा डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लतीफ अहमद भट्ट ने किया पुलवामा का दौरा...
Stop

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में पब्लिक रिलेशन मुहिम के तहत पुलवामा के जिला प्रेसिडेंट लतीफ अहमद भट ने बुधवार को पुत्रीगाम इलाके का दौरा कर स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी. इस मौके पर उनके असेंबली हल्का इंचार्ज सैयद इसरार और जिला यूनिट के दूसरे ओहदेदार भी उनके साथ मौजूद रहे.  

वहीं, स्थानीय लोगों ने बीजेपी जिला प्रेसिडेंट के सामने इलाके के ओवर डेवलपमेंट के साथ ही बिजली और फूड सप्लाई का मुद्दा भी उठाया. इस पर जिला सद्र ने लोगों को यकीन दिलाया कि संबंधित महकमों के अफसरान से मिलकर बिजली और फूड सप्लाई को यकीनी बनाने की कोशिश करेंगे. 

इस मौके पर इलाके के बहुत से नौजवानों ने बीजेपी में शामिल होने का भी एलान किया. नौजवानों का कहना है कि बीजेपी ही ऐसी पार्टी है जिसकी पॉलिसियों पर भरोसा किया जा सकता है. इसके अलावा भाजपा ही सही मायनों में जम्मू कश्मीर को लेकर चिंतित है. 

जम्मू-कश्मीर में पब्लिक रिलेशन मुहिम के तहत पुलवामा के जिला प्रेसिडेंट लतीफ अहमद भट ने बुधवार को पुत्रीगाम इलाके का दौरा कर स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी. इस मौके पर उनके असेंबली हल्का इंचार्ज सैयद इसरार और जिला यूनिट के दूसरे ओहदेदार भी उनके साथ मौजूद रहे.  

वहीं, स्थानीय लोगों ने बीजेपी जिला प्रेसिडेंट के सामने इलाके के ओवर डेवलपमेंट के साथ ही बिजली और फूड सप्लाई का मुद्दा भी उठाया. इस पर जिला सद्र ने लोगों को यकीन दिलाया कि संबंधित महकमों के अफसरान से मिलकर बिजली और फूड सप्लाई को यकीनी बनाने की कोशिश करेंगे. 

इस मौके पर इलाके के बहुत से नौजवानों ने बीजेपी में शामिल होने का भी एलान किया. नौजवानों का कहना है कि बीजेपी ही ऐसी पार्टी है जिसकी पॉलिसियों पर भरोसा किया जा सकता है. इसके अलावा भाजपा ही सही मायनों में जम्मू कश्मीर को लेकर चिंतित है. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io