Jammu Tourism : जम्मू-कश्मीर में टूटा 77 साल का रिकॉर्ड, 1 साल में पहुंचे 2 करोड़ पर्यटकों
Jammu and Kashmir Tourism: बताया जा रहा है कि क्रेंद सरकार द्वारा हटाए गए अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए बाद जम्मू कश्मीर और लद्दाख में आने वाले टूरिस्टों की रफ्तार बढ़ रही है इसलिए पिछले साल जम्मू कश्मीर में रिकॉर्ड तोड़ टूरिस्ट आए जिनसे यहां होटल उद्योगों को काफी फायदा पहुंचा.
Latest Photos


जम्मू कश्मीर Tourism : जम्मू कश्मीर देश का एक मात्र ऐसा राज्य है जिसकी प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों को हमेशा से आकर्षित करती रही है. मौसम चाहे कोई भी, गर्मी या सर्दी का पूरे साल यहां देश-विदेश से आए पर्यटकों का तांता लगा रहा है. लेकिन साल 2023 में जम्मू-कश्मीर में पिछले 77 साल का रिकॉर्ड टूटा है जहां एक साल में 2 करोड़ पर्यटक पहुंचे हैं.
बताया जा रहा है कि क्रेंद सरकार द्वारा हटाए गए अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए बाद जम्मू कश्मीर और लद्दाख में आने वाले टूरिस्टों की रफ्तार बढ़ रही है इसलिए पिछले साल जम्मू कश्मीर में रिकॉर्ड तोड़ टूरिस्ट आए जिनसे यहां होटल इंडस्ट्री को काफी फायदा पहुंचा. इसके अलावा, सरकार की तरफ दी गई मदद की वजह से पिछले साल यहां 100 से ज्यादा फिल्मों को शूट किया गया जिसे अब पॉजिटिव बदलाव के रूप में देखा जा रहा है.
दरअसल हाल ही में जम्मू कश्मीर प्रशासन ने एक रिपोर्ट सार्वजनिक की है जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2023 में पिछले 77 साल का रिपोर्ट टूटा है और इसके साथ छोटी बड़ी करीब 100 फिल्मों की शूटिंग हुई. इसमें इसे दशकों के संघर्ष के बाद फॉरेन ट्रेवलर्स के लिए खुलने वाला एक भूला हुआ स्वर्ग बताया गया है. बेरेनिस डेब्रास ने अपने लेख में श्रीनगर को हिमालय की तलहटी में शांति के स्वर्ग के रूप में चित्रित किया है.
प्रवक्ता ने बताया कि ल फिगारो की रिपोर्ट का निष्कर्ष है कि ये जम्मू-कश्मीर के संघर्षग्रस्त अतीत से एक समृद्ध वर्तमान तक की यात्रा को खूबसूरती से दर्शाती है. भूले हुए स्वर्ग को विश्व मंच पर अपनी स्थिति फिर से हासिल करने के रूप में चित्रित किया गया है, जो मैजिक और अट्रैक्शन के एक नए युग का सिंबल है.