Rakul Preet-Jackky Wedding: शादी पर रकुल को यादगार गिफ्ट देंगे जैकी भगनानी, जानें क्या खास गिफ्ट
Rakul Preet-Jackky Wedding: बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की जल्द ही गोवा में शादी करने वाले है जिसको लेकर जैकी अपनी दुल्हन को बहुत प्यारा गिफ्ट देने वाले है.
Latest Photos
Rakul Preet-Jackky Wedding:रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी गोवा में जल्द शादी करने वाले है. कपल के वेडिंग फंक्शंस शुरू हो चुके हैं. बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स भी रकुल-जैकी की शादी में शामिल होने के लिए गोवा पहुंच चुके है .वहीं, दूल्हे जैकी ने अपनी दुल्हन को बेहद ही खास तोहफ़ा देने की पूरी तरह से तैयारी कर ली है.
आखिर जैकी भगनानी अपनी दुल्हन को यादगार गिफ्ट देने वाले है. जैकी अपनी शादी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. जैकी अपने शादी में कोई कमी नही छोड़ रहे हैं. वहीं जैकी अपनी दुल्हनिया रकुल लिए वह शादी के दिन अपनी लेडी लव को प्यारा और खूबसूरत सा सरप्राइज गिफ्ट देने वाले हैं. दरअसल जैकी ने रकुल की अपनी शादी में एक गाना गिफ्ट के तौर पर डेडिकेट करने वाले हैं.
शादी पर रकुल को लव सॉन्ग डेडिकेट करेंगे जैकी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जैकी का गाना एक इमोशनल सॉन्ग है इस गाने के जरिए वह रकुल संग अपनी लव स्टोरी के बारे में बताएगें. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जैकी ने रकुल के लिए इस लव सॉन्ग को स्पेशल तौर पर तैयार करवाया है सॉन्ग को तनिष्क बागची ने कंपोज किया है और जहरा एस खान और रोमी के साथ इसे गाया भी है.
बता दें कि रकुल और जैकी की शादी 21 फरवरी को गोवा में होने वाली है इस शादी में कपल के फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूद रहने वाले है.वहीं बॉलीवुड से वरुण धवन और नताशा दलाल, रितेश देशमुख और उनकी मां वैशाली देशमुख, ईशा देओल, प्रज्ञा जयसवाल सहित कईं सेलेब्स भी रकुल और जैकी की शादी में शामिल होने के लिए गोवा जा चुके है .