J&K School education : भीषण गर्मी के चलते कश्मीर के सभी स्कूल में छुट्टी का ऐलान !
Holiday Due To Heatwave : डिवीजनल कमिश्नर की ओर से जारी हुक्मनामे में प्राइमरी स्कूलों को 29 और 30 जुलाई तक बंद रखने की हिदायत दी है. ताहम इस अर्से में टीचिंग और नान टीचिंग स्टॉफ मामूल के मुताबिक स्कूल आते रहेंगे.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : कश्मीर डिवीजनल एडमिनिस्ट्रेशन ने गर्मी के चलते प्राइमरी स्तर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को दो दिनों तक बंद रखने का ऑर्डर दिया है.
दरअसल, डिवीजनल कमिश्नर की ओर से जारी हुक्मनामे में प्राइमरी स्कूलों को 29 और 30 जुलाई तक बंद रखने की हिदायत दी है. ताहम इस अर्से में टीचिंग और नान टीचिंग स्टॉफ मामूल के मुताबिक स्कूल आते रहेंगे.
आपको बता दें कि शदीद गर्मी के चलते हायर सेकेंडरी स्कूलों ने डायरेक्टोरेट की हिदायत पर पहले ही स्कूलों की टाइमिंग बदल कर सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक कर दी है. बच्चों के गार्जियन और टीचर एसोसिएशन ने इंतेजामिया के इस फैसले का स्वागत किया है.