Anmol Beti Yojna : जम्मू कश्मीर के बजट में छात्राओं की मददगार साबित होगी 'अनमोल बेटी योजना' !
J&K Annual Budget : सालाना बजट 2024-25 में जम्मू कश्मीर को कई सौग़ात. कश्मीर के बोटियों को मिलेगा अनमोल बेटी योजना का फायदा. बीपीएल परिवार की छात्राओं को पढ़ाई के लिए मिलेगा सालाना 5 हजार रूपये का वज़ीफ़ा.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल के जम्मू कश्मीर बजट में जो अहम एलान किए हैं उनमें 'अनमोल बेटी योजना' भी शामिल है. हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर अब जम्मू कश्मीर में गरीबी रेखा से नीचे (BPL) आने वाले परिवार की बेटियों को भी तालीम के लिए सालाना पांच हजार रूपये का वजीफा मिलेगा.
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के बजट में शिक्षा, खेल और जम्मू रीजन में टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा देने पर खास जोर दिया गया है. न्यू लिटरेसी प्रोग्राम के तहत जम्मू कश्मीर में 3.5 लाख बालिगों को पढ़ने लिखने लायक़ बनाने का संकल्प रखा गया है.
इसी तरह साल 2024-25 के दौरान जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय स्तर के बीस स्पोर्टस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. कश्मीर की तरह जम्मू रीजन में भी टूरिज्म की आमद बढ़े इसके ध्यान में रखते हुए, सांबा जिले के माग गांव को डुग्गरदानी गांव के तौर पर डेवलप करने का एलान किया गया.
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री ने सालाना बजट में जम्मू कश्मीर के लिए 1.18 लाख करोड़ रूपये की तजवीज पेश की थी. इनमें आमद के तौर पर 97861 करोड़ रेवन्यू और कैपिटल गेन के तौर पर 20867 करोड़ का तख्मीना लगाया गया है. आमदन और खर्च के लिहाज से सरकारी खजाने को 20760 करोड़ रूपये का घाटा दिखाया गया था.