Chinar Book Festival : पहले चिनार बुक फेस्टिवल में मिलेंगी उर्दू की 50 हजार से ज्यादा किताबें !

National Book Trust : श्रीनगर में 17 अगस्त से पहले चिनार बुक फेस्टिवल का आग़ाज होने जा रहा है. ऐसे में, जिले के डिप्टी कमिश्नर डॉक्टर बिलाल मुहीउद्दीन ने मीडियाकर्मियों को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 17 से 25 अगस्त तक आयोजित होने वाला चिनार बुक फेस्टिवल, कश्मीर में लगने वाला अब तक का सबसे बड़ा पुस्तक मेला होगा.

Chinar Book Festival : पहले चिनार बुक फेस्टिवल में मिलेंगी उर्दू की 50 हजार से ज्यादा किताबें !
Stop

Jammu and Kashmir : प्रदेश की राजधानी श्रीनगर में 17 अगस्त से पहले चिनार बुक फेस्टिवल का आग़ाज होने जा रहा है. ऐसे में, जिले के डिप्टी कमिश्नर डॉक्टर बिलाल मुहीउद्दीन ने मीडियाकर्मियों को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 17 से 25 अगस्त तक आयोजित होने वाला चिनार बुक फेस्टिवल, कश्मीर में लगने वाला अब तक का सबसे बड़ा पुस्तक मेला होगा. 

बता दें कि बुक फेयर का आयोजन नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT), कौमी काउंसिल बराए फरोग उर्दू और जिला इंतेजामिया के बाहमी तआवुन से किया जा रहा है. 

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि यह बुक फेस्टिवल अलग-अलग सब्जेक्ट्स के मुताले से दिलचस्पी रखने वाले कारेईन के लिए अलग अलग मौजू की किताबें देखने और खरीदने का ये बेहतरीन मौका होगा. बुक फेस्टिवल के दौरान अलग अलग तरह के प्रोग्राम का भी आयोजन किया जाएगा . जिनमें, बच्चों के लिए सुबह दस बजे से दोपहर 1 बजे तक कैलिग्राफी, स्टोरी टेलिंग , कैरीकेचर, डाइंग, आर्ट, स्लोगन राइटिंग के साथ ही कठपुतली क्राफ्ट के मुकाबले होंगे. दो बजे से चार बजे तक नौजवानों के लिए करियर ओरिएंटेड वर्कशाप होंगी. इस दौरान, उन्हे बड़ी और नामवर अदबी शख्सियात से बातचीत करने का मौका मिलेगा. 

डिप्टी कमिश्नर के मुताबिक अब तक 50 हजार से ज्यादा बच्चे अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं . एनबीटी के डायरेक्टर युवराज मलिक ने बताया कि इस बुक फेस्टिवल में तरीबन 125 पब्लिकेशन अपना स्टॉल लगाएंगे. इन स्टॉल्स पर अलग अलग मौजू पर 50 हजार से ज्यादा उर्दू की किताबें मिलेंगी.   

वहीं, कश्मीरी और डोगरी जबान की दस से ज्यादा किताबों का इजरा भी किया जाएगा. इसके अलावा, राष्ट्रीय ई पुस्तकालय ऐप डाउनलोड करने पर एनबीटी की तरफ से एक साल तक 22 जबानों की एक हजार ई किताबें बुक मुफ्त में मुहैया कराई जाएंगी.   

Latest news

Powered by Tomorrow.io