Bharat Darshan Tour : जम्मू कश्मीर पुलिस ने 68 छात्रों को भारत दर्शन टूर पर किया रवाना !
Civic Action Progaram : इस दर्शन में कई पुलिस और आला अफ़सरान भी मौजूद रहेंगे. एसएसपी ने इस मौक़े पर कहा कि स्टूडेंट्स के पास देश का इतिहास जानने का यह एक सुनहरा मौका है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर पुलिस के सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत गांदरबल से 68 स्टूडेंट का ग्रुप भारत दर्शन के लिए रवाना हुआ. जिसको एसएसपी वसीम क़ादरी ने हरी झंडी दिखाई.
आपको बता दें कि इस दर्शन में कई पुलिस और आला अफ़सरान भी मौजूद रहेंगे. एसएसपी ने इस मौक़े पर कहा कि स्टूडेंट्स के पास देश का इतिहास जानने का यह एक सुनहरा मौका है.
इस मौके पर, स्टूडेंट्स और उनकी वालिदैन ने गांदरबल पुलिस का शुक्रिया अदा किया ..