Independence Day 2023: हाथों में तिरंगा लेकर 'हर घर तिरंगा' रैली में शामिल होने के लिए निकल पड़े स्कूली छात्र, वायरल हुए वीडियो
Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कश्मीर घाटी में 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाया जा रहा है. जिसका मकसद सिर्फ लोगों को भारत की आजादी के जश्न के मौके पर में तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित करना है.
Latest Photos
Jammu and Kashmir: इस साल 15 अगस्त को भारत आजादी का 76वां जश्न मना रहा है. आजादी के जश्न के इस शानदार मौके पर जम्मू पुलिस ने राजधानी श्रीनगर में 'मेरी माटी मेरा देश' (Meri Maati Mera Desh) अभियान के तहत 'हर घर तिरंगा रैली' (Har Ghar Tiranga) ऑर्गेनाइज की. रैली में बहुत से स्कूली छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. ऐसी ही एक रैली का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है, जिसमें छात्रों को तिरंगा झंडा और तख्तियां लेकर मार्च करते हुए देखा जा सकता है.
Srinagar | School students participate in the 'Har Ghar Tiranga' rally organised by J&K Police under ‘Meri Maati Mera Desh’ campaign (12/08) pic.twitter.com/Fap1apml4R
— ANI (@ANI) August 13, 2023
जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान स्वतंत्रता दिवस समारोह का ही एक हिस्सा है. श्रीनगर के डीएसपी शिवम सिद्धार्थ के मुताबिक, वे इस अभियान के जरिए देश के गुमनाम नायकों के बारे में कश्मीर के नौजवानों और जनता के बीच जागरूकता फैला रहे हैं.
'मेरी माटी मेरा देश' सीरीज आयोजित
12 अगस्त को सेना ने गांदरबल में जिला युवा सेवा और खेल कार्यालय के साथ मिलकर कंगन जोन में सुबह तिरंगा रैली के साथ-साथ 'मेरी माटी मेरा देश' थीम के तहत शानदार प्रोग्राम की एक सीरीज आयोजित की.
क्या है हर घर तिरंगा?
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कश्मीर घाटी में 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाया जा रहा है. जिसका मकसद सिर्फ लोगों को भारत की आजादी के जश्न के मौके पर में तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित करना है.