मुग़ल रोड शोपियां है बहुत ख़ास बन सकता है आपका नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन

चनार के घने जंगलो,बर्फ़ीली वादियों और अपनी सादगी से भरी खुबसुरती के लिए मुग़ल रोड आज पूरी दुनिया के टूरिस्टों को अपनी ओर मुतवज्जो करता है। पूरे साल यहां टूरिस्टों की भीड़ ये बताती है कि ये एक बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। बर्फ़ से ढ़के कुदरत के इन शानदार नज़ारों को हर कोई एक टकटकी से देखता रह जाता है । देखने में ऐसा लगता है मानों जन्नत का नज़ारा ज़मीन पर नज़र आ रहा है। टूरिस्टों से होटल और रिज़ोर्ट गूलज़ार है । सरकार ने मुग़ल रोड की खुबसुरती को बेहतर से बेहतरीन बनाने के लिए मुग़ल रोड डेवलपमेन्ट ऑथरिटी बनाई है ।

मुग़ल रोड शोपियां है बहुत ख़ास बन सकता है आपका नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन
Stop

कश्मीर घाटी की खुबसुरती टूरिस्टों को हर साल अपनी ओर मुतवज्जो करता है। जो कोई भी एक बार जम्मू कश्मीर का मुग़ल रोड घूम लेता है वो इस बात की सलाह दे रहा होता है कि यूरोपीय देश घूमने की बजाय अपने देश के कश्मीर में घूमना चाहिए। इन दिनों शोपियां का मुग़ल रोड़ टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लिए सबसे बेहतर है। बर्फ़ की चादर से ढका मुग़ल रोड अपनी एक अलग कहानी बंया करता है।

चनार के घने जंगलो,बर्फ़ीली वादियों और अपनी सादगी से भरी खुबसुरती के लिए मुग़ल रोड आज पूरी दुनिया के टूरिस्टों को अपनी ओर मुतवज्जो करता है। पूरे साल यहां टूरिस्टों की भीड़ ये बताती है कि ये एक बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। बर्फ़ से ढ़के क़ुदरत के इन शानदार नज़ारों को हर कोई एक टकटकी से देखता रह जाता है । देखने में ऐसा लगता है मानों जन्नत का नज़ारा जमीन पर नज़र आ रहा है। टूरिस्टों से होटल और रिज़ोर्ट गूलज़ार है । हकूमत ने मुग़ल रोड की खुबसुरती को बेहतर से बेहतरीन बनाने के लिए मुग़ल रोड डेवलपमेन्ट ऑथरिटी बनाई, ताकि यहां की तरक्की टूरिस्टों की सहूलियत को ध्यान में रखकर किया जा सके ।

मुग़ल रोड  पुंछ ज़िले की सूरनकोट तहसील में बुफ़लियाज़ बस्ती से पूर्व ओर जाकर पीर पंजाल दर्रे को पार कर कश्मीर घाटी में दाख़िल होती है. और  शोपियां जाकर ख़त्म होता है। मक़ामी बाशिन्दें का कहना है कि डेवलपमेन्ट ऑथरीटी बनाने के बाद मुग़ल रोड की की तरक्की जिस तेज़ी से होना चाहिए था उस तेज़ी से नहीं हुई है। कई सारी सहूलियात को लेकर चर्चा हुकूमत से की गई है लेकिन काम की रफ़्तार उस तरीके़ से दिखाई नहीं पड़ रही है । यहां के बाशिन्दों को ये भरोसा था कि ऑथरीटी बनने के बाद उनकी ज़िन्दगी में अलग सुधार होगा क्योंकि टूरिस्ट आयेंगे तो उन्हें रोज़गार का सही मौक़ा भी मिलेगा. लेकिन ऑथरीटी को जो जिस स्तर पर काम करना था वो कहीं न कहीं उससे चुक गई है। 

 

मुग़ल रोड शोपियां अनडेवलप इलाक़ों में से एक है। घने जंगलों के बीच से गुज़रने वाली बर्फ़ से ढकी मुग़ल रोड का इस्तेमाल स्नो गेम्स और ड्राइविंग के लिए किया जा सकता है,लेकिन कभी भी खेलों के ऐसे किसी भी कॉम्पटीशन का इनेक़ाद यहां नहीं हुआ है। यहां के एक बाशिन्दे का कहना है कि मुग़ल रोड वाक़ई बहुत खुबसुरत है लेकिन इंतज़ामिया ने इसके तरक्की को लेकर सौतेला व्यवहार किया है। लोग गुलमर्ग सोनमर्ग जाना भूल जायेंगे अगर वो एक बार मुग़ल रोड की खुबसुरती को देख लेंगे लेकिन कहीं न कहीं इंतज़ामिया की अनदेखी मुग़ल रोड के डेवलपमेन्ट में रूकावट बन रही है।

 

मुगल रोड डेवलपमेन्ट ऑथरीटी के काम काज को लेकर इलाके़ के बाशिन्दे पूरी तरह से नाराज़ है। वो हुकूमत और इंतज़ामिया पर अनदेखी का इल्ज़ाम लगा रहे है लेकिन लोगों की नाराज़गी के बीच मुग़ल रोड की खुबसुरती यहां आने वाले टूरिस्टों को अपनी ओर खींच ही लेती है।  

Latest news

Powered by Tomorrow.io