उधमपुर जिले में होगा फ़ीमेल इंडस्ट्रियल एरिया

एल जी मनोज सिन्हा :औद्योगिक तर्रक्की जनता की ज़िन्दगी बेहतर बनाने के लिए "अहम किरदार" निभा रही है, औद्योगिक तर्रक्की का मक़सद एक ऐसा मुशरया को आकार देना है जो मज़बूत हो और सभी की "मेहनत की बुनियाद पर खड़ा करना है". जम्मू कश्मीर ऐसा पहला प्रदेश है जिसने  400 से ज़्यादा सेवाएं ऑनलाइन मोहय्या करवाई है. आई आई टी, आई आई  एम और एम्स जैसे बड़े संस्थान जम्मू में खुले है, आने वाले कुछ सालों में 42 नए इंडस्ट्रीयल एस्टेट लाये जाएंगे और 20 हज़ार करोड़ से ज़्यादा पर काम जारी है.

उधमपुर जिले में होगा फ़ीमेल इंडस्ट्रियल एरिया
Stop

जम्मू कश्मीर के एल जी मनोज सिन्हा ने कहा की संअती तरक़्क़ी अवाम की ज़िन्दगी बेहतर बनाने के लिए अहम किरदार अदा कर रही, स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज़ की जानिब से मुनाक़िद नार्थ ज़ोन MSME कॉन्क्लेव एंड इन्वेस्टर मीट का ऐहतराम करते हुए एल जी मनोज सिन्हा ने संअती तरक़्क़ी पर ज़ोर देते हुए कहा कि ऐसा मुशरया बनाना जिसमें अवाम मज़बूत हो और सभी मेहनत की बुनियाद पर खड़ी हो सके

Manoj Sinha - Wikipedia

उन्होंने कहा के सभी के काम करने का तरीक़ा कुशल हो ताकि आने वाले वक़्त में जम्मू कश्मीर की तरक़्क़ी में नए इंजन का किरदार अदा कर सके, एल जी ने कहा कि गुज़िशता 3 सालों में सबसे बड़ा बदलाव जम्मू कश्मीर में देखने को मिला है. 5 अगस्त 2019 में वज़ीरे आज़म नरेंदर मोदी की जानिब से की गई पहल के सबब आर्टिकल 370 मंसूख़ हुआ, जिसके सबब जम्मू कश्मीर में इंडस्ट्रियल इंवेटमेंट में होम मिनिस्टर अमित शाह ने दिलचस्पी दिखाई ।

J&K LG Meets Amit Shah, Sparks Speculations

 

उन्होंने बताया के जम्मू कश्मीर ऐसी पहली रियासत है जिसने 400 से ज़्यादा ख़िदमात ऑनलाइन मुहैया करवाई हैं । स्कीम्स और प्रोजेक्ट्स की रफ़्तार में भी इज़ाफ़ा हुआ है और वहीं जम्मू में आई आई टी, आई आई एम और एम्स जैसे बड़े इदारे खुले हैं । 

AIIMS Jammu

 

साथ ही साथ उन्होंने कहा कि रियासत में ना सिर्फ़ सफ़ाई और कारगर वयवस्था हमारा नारा है, बल्कि ये ही हमारी कमिटमेंट है । वहीं उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर मुल्क की तरक़्क़ी में नए इंजन के तौर पर एक एहम किरदार अदा कर रहा है। यहाँ पर हर तरह की सड़क और हवाई ख़िदमात है जो उद्योगों के लिए कारगर है, वही सड़कों और सुरंगों के नेटवर्क को और मज़बूत करने के लिए 1.25 लाख करोड़ से ज़्यादा की रक़म खर्च की जा रही है।

Road, tunnel infrastructure receives big push in past two years of present  govt – The Kashmir Horizon


साथ ही साथ एल जी ने मुल्क के अवाम ये भी अपील की कि मुल्क के दीगर हिस्सों के लोगो का ये फ़र्ज़ बनता है कि वो भी जम्मू कश्मीर में इन्वेस्ट करके इसकी तरक़्क़ी में तआवुन कर सकें ।

रियासत में चल रही कोशिशो काविश से 70 हज़ार करोड़ से ज़्यादा इन्वेस्टमेंट प्रपोज़ल आये है और आने वाले कुछ सालों में 42 नए इंडस्ट्रीयल एस्टेट लाये जाएंगे और 20 हज़ार करोड़ से ज़्यादा पर काम जारी है ।

Latest news

Powered by Tomorrow.io