Khelo India Winter Games: गुलमर्ग में खेलो इंडिया विंटर गेम्स का तीसरा दिन, मनोरंजनभरी प्रतियोगिताएं हुई आयोजित

Khelo India Winter Games in Gulmarg:खेलो इंडिया विंटर गेम्स के तीसरे दिन पर, गुलमर्ग, कोंगडोरी, और गोल्फ क्लब पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने उत्साह से भाग लिया.

Khelo India Winter Games: गुलमर्ग में खेलो इंडिया विंटर गेम्स का तीसरा दिन, मनोरंजनभरी प्रतियोगिताएं हुई आयोजित
Stop

Khelo India Winter Games in Gulmarg:खेलो इंडिया विंटर गेम्स  के तीसरे दिन पर, गुलमर्ग, कोंगडोरी, और गोल्फ क्लब पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में  खिलाड़ियों ने उत्साह से भाग लिया.आयोजन में मंत्री निसिथ प्रमाणिक, खेल परिषद जेएंडके की सचिव नुज़हत गुल, सीईओ जीडीए वसीम राजा, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी शामिल रहे.

बता दें कोंगडोरी, गुलमर्ग में आयोजित प्रोग्राम में बर्फ स्कीइंग, अल्पाइन स्कीइंग, और बर्फ पर्वतारोहण शामिल थे, जबकि नॉर्डिक स्कीइंग का प्रोग्राम गुलमर्ग गोल्फ क्लब पार्क में आयोजित किया गया.आज, कर्नाटक की भवानी थेक्कडा नंजुंदा ने महिलाओं की नॉर्डिक स्कीइंग में पहला स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीता.


 

Latest news

Powered by Tomorrow.io