Breaking News : एडवोकेट हाजी मुस्तफा ने लद्दाख से भरा पर्चा, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव !
Advocate Haji Mustafa : Leh APEX Body के लीगल एड्वाइज़र हाजी मुस्तफा पाशा ने लोकसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
Latest Photos


Ladakh : लोकसभा चुनाव 2024 जारी हैं. ऐसे में, लद्दाख की लोकसभा सीट से एडवोकेट हाजी मुस्तफा पाशा ने चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. गुरुवार को उन्होंने लेह में पर्चा भरा.
गौरतलब है कि हाजी मुस्तफा पाशा, Leh APEX Body के लीगल एड्वाइज़र हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है.