Lok Sabha Elections : कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने लद्दाख सीट पर हाजी हनीफा को बनाया उम्मीदवार...
Haji Hanifa Jan : INDIA गठबंधन के तहत हाजी हनीफा को चुना गया उम्मीदवार. ताशी ग्यालसन से होगा मुकाबला.
Latest Photos
Ladakh : लोकसभा चुनाव जारी हैं. ऐसे में लद्दाख लोकसभा सीट को लेकर INDIA गठबंधन ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. दरअसल, कांग्रेस और नेशनल कॉनफ्रेंस ने हाजी हनीफा का नाम घोषित किया है.
गौरतलब है कि बुधवार दोपहर कांग्रेस और नेशनल कॉनफ्रेंस के अधिकारियों ने आपसी सहमति के साथ ये फैसला लिया. इसकों लेकर दोनों ही पार्टियों ने एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान, गंठबंधन के नेताओं ने हाजी हनीफा के नाम पर मुहर लगाई.
आपको बता दें कि, लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश के कारगिल जिले में नेशनल कॉन्फ्रेंस का दबदबा है. ऐसे में इंडिया गठबंधन के तहत दोनों ने अपना उम्मीदवार तय किया है.
वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. भाजपा ने ताशी ग्यालसन को अपना उम्मीदवार बनाया है.
बता दें कि लद्दाख लोकसभा सीट पर 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होना तय है. ऐसे में, लोगों का कहना है कि इन दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी...