Struggling Food Street : लाल चौक की मशहूर फूड स्ट्रीट 'बाटी गली' मुश्किलों में, कारोबार ठप्प ?

Bati Gali : फूड स्ट्रीट में मौजूद आउटलेट के मालिकों के मुताबिक, सरकार द्वारा बस यार्डों को श्रीनगर के बाहरी इलाके में ट्रांसफर करने से उनकी बिक्री में भारी गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में उन्हें लगातार घाटा हो रहा है.

Struggling Food Street : लाल चौक की मशहूर फूड स्ट्रीट 'बाटी गली' मुश्किलों में, कारोबार ठप्प ?
Stop

Jammu and Kashmir : श्रीनगर के लाल चौक में 'बाटी गली' नाम से मशहूर कश्मीर की फूड स्ट्रीट बंद होने के कगार पर पहुंच गई है. क्योंकि यहां 30 परसेंट से ज़्यादा दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर रहे हैं. 

फूड स्ट्रीट में मौजूद आउटलेट के मालिकों के मुताबिक, सरकार द्वारा बस यार्डों को श्रीनगर के बाहरी इलाके में ट्रांसफर करने से उनकी बिक्री में भारी गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में उन्हें लगातार घाटा हो रहा है. 

इसपर, फूड स्ट्रीट के चेयरमैन यासिर धर्मा ने कहा कि, ये स्ट्रीट अपने साफ, स्वच्छ और सस्ते भोजन के लिए जानी जाती है, लेकिन उन्हें लगता है कि जिस तरह से यहां आने वाले ग्राहकों में कमी होती जा रही है. उससे ये फूड स्ट्रीट एक दिन खत्म हो सकती है. 

उन्होंने कहा कि, फूड स्ट्रीट में तकरीबन खाने की 18-19 दुकानें हैं, जिनमें से करीब 12 चालू हैं, जबकि कई दुकान मालिकों ने अपनी दुकानें बंद कर दी हैं. और ये समस्या इलाके के पास बने मिनी बस, बस और सूमो टर्मिनलों के ट्रांसफर होने से पैदा हुई है. साथ ही, लोगों की संख्या में कमी के कारण खाने के MENU में भी कटौती की गई है.

आपको बता दें कि दुकान मालिको ने ये भी कहा कि पहले ये फूड स्ट्रीट लोगों से खचाखच भरी रहती थी, लेकिन अब वे ग्राहकों को अपनी दुकानों पर लाने के लिए रोज़ाना जद्दोजहद करते हैं. इसलिए उनका मानना है कि अगर अगले कुछ और वक्त तक ये हालात ऐसे ही बने रहेंगे तो ये फूड स्ट्रीट टिक नही पाएगी. 

ऐसे में, लोगों ने सरकार से मांग की है कि इस स्ट्रीट के बुनियादी ढांचे को बनाए रखने के लिए उन्हें कदम उठाने चाहिए. जिससे, उन्हें अपना आत्म-नियंत्रण बनाए रखने में मदद मिलेगी और फूड स्ट्रीट को गिरने से बचाया जा सकेगा. 
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io