JK Film Conclave : श्रीनगर में होगा जम्मू कश्मीर फ़िल्म कॉन्क्लेव का आयोजन...
Film Conclave : श्रीनगर के SKICC में गुरूवार को आयोजित होगा जम्मू कश्मीर फ़िल्म कॉन्क्लेव. कॉन्क्लेव में शामिल होंगे सिनेमा से जुड़े कई अहम नाम. इसके अलावा, कॉन्क्लेव में कई फ़िल्मों की होगी स्क्रीनिंग.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : श्रीनगर के शेर ए कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में एक अगस्त से जेके फिल्म कॉन्क्लेव 2024 की शुरूआत होने जा रही है.
बता दें कि इस कॉन्क्लेव में मुधर भंडारकर समेत स्थानीय रंगमंच और फिल्म से जुड़ी कई नामी गिरामी हस्तियां शामिल होंगी. वास्तव जैसी हिट फिल्म के हिदायतकार मधुर भंडारकर ने कहा कि कॉन्क्लेव को लेकर वो खासे पुरजोश हैं.
कॉन्क्लेव के दौरान, पैनल डिस्कशन भी होगा. जिसमें मधुर भंडारकर के अलावा राहत काज़मी, पराग मेहता और मीर सरवर आदि जम्मू कश्मीर में फिल्म प्रोडेक्शन के भविष्य पर अपने विचारों का इज़हार करेंगे.
इस मौके पर जेके फिल्म स्क्रीनिंग सीरीज और फ्रेम्स ऑफ ट्रांसफॉर्मेशन फोटोग्राफी के मुकाबले भी होंगे...