Indian Navy : श्रीनगर पहुंची इंडियन नेवी की सिंधु संकल्प कार रैली !
Sindhu Sankalp Car Rally : इंडियन नेवी की सिंधु संकल्प कार रैली टीम श्रीनगर पहुंच चुकी है. श्रीनगर पहुंचने पर एनसीसी कैडेट्स और सीनियर अफसरान ने रैली में शामिल बहरिया के जवानों का स्वागत किया.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : इंडियन नेवी की सिंधु संकल्प कार रैली टीम श्रीनगर पहुंच चुकी है. श्रीनगर पहुंचने पर एनसीसी कैडेट्स और सीनियर अफसरान ने रैली में शामिल बहरिया के जवानों का स्वागत किया.
बता दें कि पिछले दस जून को दिल्ली से इस रैली की शुरूआत हुई थी. 27 जून को कार रैली में दिल्ली में ही खत्म होगी. इस अर्से में कार रैली , जम्मू , श्रीनगर , लेह, मनाली और चंडीगढ़ से गुजरेगी ..
वहीं, शनिवार को इस कार रैली को श्रीनगर से हरी झंडी दिखाकर लेह की तरफ रवाना किया गया.