Amarnath Yatra 2024 : अमरनाथ यात्रा में अब तक साढे चार लाख से ज्यादा भक्तों ने किए बाबा के दर्शन !

Record Tourist in Amarnath Yatra : जम्मू बेस कैम्प से सोमवार सुबह 1800 से ज्यादा यात्रियों का एक नया जत्था कश्मीर के लिए रवाना हुआ. वहीं, बालटाल बेस कैम्प से भी सैकड़ों भक्त दर्शन के लिए आगे भेजे गए. लेकिन दोपहर बाद बारिश की वजह से ये सिलसिला रोकना पड़ा.

Amarnath Yatra 2024 : अमरनाथ यात्रा में अब तक साढे चार लाख से ज्यादा भक्तों ने किए बाबा के दर्शन !
Stop

Jammu and Kashmir : अमरनाथ यात्रा में पवित्र गुफा का दर्शन करने वालों का इस साल नया रिकॉर्ड बन चुका है. बता दें कि अब तक साढे चार लाख से ज्यादा भक्त बाबा के दर्शन कर चुके हैं. 

यात्रा के बाकी बचे दिनों में इस रिकॉर्ड में मजीद और बेहतरी होगी. जहां जम्मू बेस कैम्प से सोमवार सुबह 1800 से ज्यादा यात्रियों का एक नया जत्था कश्मीर के लिए रवाना हुआ. वहीं, बालटाल बेस कैम्प से भी सैकड़ों भक्त दर्शन के लिए आगे भेजे गए. लेकिन दोपहर बाद बारिश की वजह से ये सिलसिला रोकना पड़ा. 

खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर सर्विस भी मंसूख कर दी गई. बारिश की वजह से यात्रा रूट पर NDRF और SDRF अमले को अलर्ट कर दिया गया है. इसके अलावा, गांदरबल में भी आज मौसम काफी सुहावना रहा.

Latest news

Powered by Tomorrow.io