J&K Assembly Election : विधानसभा चुनाव को लेकर घाटी में सियासी हलचल तेज, कांग्रेस प्रदेश इंचार्ज ने डाला डेरा...
J&K Congress : असेंबली चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज. सियासी जमाअतों की बढ़ने लगी सरगर्मियां. कांग्रेस-बीजेपी प्रदेश इंचार्ज ने डाला डेरा. वोटर्स की सियासी नब्ज़ टटोलने की कोशिश. एकला चलो की राह पर बीजेपी - कांग्रेस !
Latest Photos
Jammu and Kashmir : असेंबली चुनाव के मद्देनजर सियासी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. सभी सियासी पार्टियों की तरफ से अवामी राब्ता मुहिम शुरू कर दी गई है. सीनियर लीडरान और कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा वोटर्स तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.
ऐसे में, जम्मू कश्मीर कांग्रेस के इंचार्ज भारत सिंह सोलंकी पिछले कुछ दिनों से जम्मू कश्मीर में डेरा डाले हुए हैं. हालिया, दहशतगर्दाना हमलों और एलजी के अख्तियारात में इजाफे को लेकर कांग्रेस. केंद्र सरकार और बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही है.
पिछले दिनों सोलंकी की अध्यक्षता में कांग्रेस ने इसे लेकर जम्मू में पुरजोर विरोध भी किया. जम्मू के बाद प्रदेश कांग्रेस के इंचार्च उधमपुर पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के इजलास से खिताब किया.
मीटिंग में भारत सिंह सोलंकी के अलावा JKPCC अध्यक्ष विकार रसूल वानी और अन्य सीनियर लीडरान भी मौजूद रहे. सोलंकी ने कहा कि पार्टी असेंबली इलेक्शन के लिए पूरी तरह तैयार है. कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि असेंबली इलेक्शन में जम्मू कश्मीर की अवाम बीजेपी को उसकी गलत पालिसियों के लिए जरूर सबक सिखाएगी.