PDF Manifesto : पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट ने जारी किया मेनिफेस्टो !
Hakeem Mohammad Yasin : हकीम मोहम्मद यासीन ने अपने मेनिफेस्टों में आर्टिकल 370 को पहली प्रायरटी पर रखते हुए उन्होंने अपनी पार्टी को बाकी पार्टीयों से अलग बताया.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेता हकीम मोहम्मद यासीन की सदारत में पार्टी ने 2024 के असेंबली इन्तेखाब के लिए अपना मेनिफेस्टों जारी कर दिया है.
गौरतलब है कि हकीम मोहम्मद यासीन ने अपने मेनिफेस्टों में आर्टिकल 370 को पहली प्रायरटी पर रखते हुए उन्होंने अपनी पार्टी को बाकी पार्टीयों से अलग बताया.
सियासतदानों की रिहाई, बेरोजगारी, बिजली, टूरिज्म और फूड सप्लाई जैसे मुद्दों को शामिल किया है. उन्होंने कहा कि हम कभी एक दूसरे पर आरोप प्रत्योरोप की सियासत नहीं करते हैं. हमारा मकसद काम करना है और हम काम करते रहेंगे.