Assembly Elections : विधानसभा चुनाव से पहले PDP ने बनाए 14 नए हल्का इंचार्ज !
PDP Appoints district Incharge : असेंबली इलेक्शन को लेकर PDP की तैयारी जारी है. पार्टी की ओर से हल्का इंचार्ज की नियुक्ति का सिलसिला शुरू हो चुका है. ऐसे में, पार्टी की ओर से 14 असेबंली हल्कों के इंचार्ज की लिस्ट जारी की गई है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं. इस हवाले से असेंबली हल्का इंचार्ज की नियुक्तियां का सिलसिला शुरू हो चुका है.
वहीं, सोशल मीडिया पर पार्टी की तरफ से जारी बयान में 14 अलग-अलग असेबंली हल्कों के इंचार्ज के नामों का एलान किया गया. जिसमें, असिया नक्काश को हजरतबल , अब्दुल कय्यूम भट को शाल्टंग, जुहैब यूयुफ मीर को लाल चौक, फिरदौस अहमद टाक को किश्तवाड़, मोहम्मद यानीस भट को चाडूरा , जहूर अहमद मीर को पम्पोर , फैयाज अहमद मीर को कुपवाड़ा, मोहम्मद अमीन डार को कुलगाम, शब्बीर अहमद मीर को टंगमर्ग, यावर बांडे को शोपियां, शमीम गनाई को पुंछ हवेली , वीरेंद्र सिंह को बहु , राजेंद्र मनहास को सांबा और नरेंद्र शर्मा को आर.एस.पुरा असेंबली हल्के का इंचार्ज बनाया गया है...