Omar Abdullah : अधिकारियों के ट्रांसफर पर उमर अब्दुल्ला ने साधा केन्द्र पर निशाना !
JK Assembly Election : इलेक्शन कमीशन ने गुरुवार को एक हुक्मनामा जारी करते हुए एलजी इंतेजामिया से श्रीनगर, बारामूला के SSP और हंदवाड़ा के SP का तबादला करने का कहा है. इसके अलावा इलेक्शन कमीशन ने नलिन प्रभात की जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी के तौर पर तकर्रूरी को भी मंजूरी दे दी है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : गांदरबल से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने एक बार फिर ट्रांसफर पोस्टिंग का अख्तियार दिए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि नई तश्कील पाने वाली असेंबली की कोई खास अहमियत नहीं होगी.
आपको बता दें, एक इंतेखाबी रैली से खिताब करते हुए उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर मौरूसी सियासत का इल्जाम लगाने वालों पर भी जमकर हमला बोला. उमर ने कहा कि ये पार्टियां खुद अपने खानदान के लोगों को टिकट बांट रहे हैं.
गांदरबल से चुनाव लड़ने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव हारने के बाद अब वो किसी भी इलेक्शन को हल्के में नहीं लेते..