Satellite Township : श्रीनगर में सैटलाइट टाउनशिप बनाएगा NBCC, अपार्टमेंट से लेकर लग्जरी विला तक की होगी सुविधा...
NBCCIL Township in Srinagar : प्रोजेक्ट की कुल लागत तकरीबन 15000 करोड़ रूपये है और इस प्रोजेक्ट के मरहले वार तरीके से अगले पांच साल में पूरा होने की उम्मीद है. अगले दो साल में कोई भी इस इलाके में रिहाइशी प्लाट खरीद सकता है.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरशन इंडिया लिमिटेड (NBCCIL) श्रीनगर में बेमिना इलाके के रखगुंड अक्ष में 3290 कनाल यानी 406 एकड़ जमीन पर सैटलाइट टाउनशिप बनाने जा रहा है.
आपको बता दें कि यह इलाका लाल चौक से सिर्फ आठ किलोमीटर दूर है. बीते दिनों NBCC इंडिया लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजय गुप्ता और श्रीनगर डेवलपमेंट अथॉरिटी (SDA) के वाइस चेयरमैन ओवैस अहमद ने MoU पर दस्तखत किए थे.
गौरतलब है कि इस प्रोजेक्ट की कुल लागत तकरीबन 15000 करोड़ रूपये है और इस प्रोजेक्ट के मरहले वार तरीके से अगले पांच साल में पूरा होने की उम्मीद है. अगले दो साल में कोई भी इस इलाके में रिहाइशी प्लाट खरीद सकता है.
सैटलाइट टाउनशिप में विला, अपार्टमेंट, कमर्शियल ऑफिस, स्पोर्ट्स सेंटर और 5 स्टार रिसॉर्ट के अलावा अन्य सुविधाएं भी होंगी. टाउनशिप का 55 फीसदी हिस्सा रिहाइशी प्लाट के लिए, 12 फीसद कमिर्शियल, 10 फीसद ग्रीनरी के लिए इस्तेमाल होगा. बता दें कि एडमिनिस्ट्रेटिव काउंसिल ने बीती 27 जुलाई को इस प्रोजेक्ट की मंजूरी दी थी.