Mehbooba Mufti : क्रॉस बॉर्डर ट्रे़ड को लेकर महबूबा मुफ्ती ने अमित शाह को लिखा खत !
Mehbooba Mufti on Cross Border Trade : श्रीनगर में मीडिया से बात करते हुए, महबूबा मुफ्ती ने कहा कि सरहद पार से होने वाली तेजारत बंद होने से दोनों तरफ के कश्मीरी प्रभावित हो रहे हैं.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने देश के गृह मंत्री अमित शाह से क्रास बॉर्डर कारोबार करने वालों पर टैक्स लगाए जाने से संबंधित फैसले को वापस लेने की अपील की है.
दरअसल, श्रीनगर में मीडिया से बात करते हुए, महबूबा मुफ्ती ने कहा कि सरहद पार से होने वाली तेजारत बंद होने से दोनों तरफ के कश्मीरी प्रभावित हो रहे हैं.
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इस हवाले से उन्होंने गृह मंत्री को एक खत भी लिखा है. जिसमें, इन्कम टैक्स की तरफ कारोबारियों को जारी टैक्स नोटिफिकेशन को लेकर मुदाखलत की अपील की.
आपको बता दें कि साल 2008 में उड़ी और पुंछ के जरिए क्रास बॉर्डर कारोबार की शुरूआत हुई थी. जोकि साल 2019 के बाद से बंद है...