PM Modi Srinagar Live : खानदानी सियासत पर हमलावर हुए PM मोदी !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू कश्मीर असेंबली इलेक्शन के दूसरे फेज़ में चुनाव प्रचार के लिए जम्मू कश्मीर दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी और कैबिनेट मिनिस्टर जेपी नड्डा श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम पहुंच चुके हैं.

PM Modi Srinagar Live : खानदानी सियासत पर हमलावर हुए PM मोदी !
Stop
LIVE Blog

Jammu and Kashmir : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू कश्मीर असेंबली इलेक्शन के दूसरे फेज़ में चुनाव प्रचार के लिए जम्मू कश्मीर दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी और कैबिनेट मिनिस्टर जेपी नड्डा श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम पहुंच चुके हैं.

पीएम मोदी श्रीनगर में चुनावी रैली से खिताब करेंगे. इसके मद्देनजर श्रीनगर में सिक्योरिटी के सख्त इंतेजामात किए गए हैं. प्रधानमंत्री की जनसभा को जाने वाले सभी रास्तों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है.
 

19 Sep 2024
12:53 PM

दिल से दिल्ली की दूरी कम कर रहे कश्मीरी...

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जम्मू कश्मीर के लोग दिल से दिल्ली की दूरी को कम कर रहे हैं. श्रीनगर को रेल कनेक्टिविटी मिलने जा रही है. घाटी में टूरिज्म में बढ़ावा देखा जा रहा है. घाटी में फिल्मों की शूटिंग एक बार फिर से शुरू होने जा रही है. 

इसके अलावा, उन्होंने कहा कि यहां की पुरानी पार्टियां घाटी में पुराने आर्टिकल लागू करना चाहती हैं. जोकि घाटी की बर्बादी का कारण है. जम्मू कश्मीर की ये पार्टियां घाटी के विकास में बाधा बनना चाहती हैं...

12:48 PM

लाल चौक पर ईद और दीवाली मनाई जा रही एक साथ ! 

PM मोदी ने कहा, एक वक्त था जब इन तीन खानदानों को सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ावा दिया. एक वक्त था जब श्रीनगर के लाल चौक में तिरंगा फहराना जान को जोखिम में डालना था. लोग लाल चौक आने से डरते थे. लेकिन आज स्थिति बदल चुकी है. आज लाल चौक के बाजारों में ईद और दीवाली एक साथ मनाई जा रही है...

 

12:40 PM

जम्मू कश्मीर के नौजवान 3 खानदानों के खिलाफ उतर आए हैं.

श्रीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीन ने श्रीनगर के नौजवानों से खिताब करते हुए कहा कि आज घाटी का युवा घाटी के तीन खानदानों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि इन तीन खानदानों ने घाटी के नौजवानों के हाथों में पत्थर थमाए. आज घाटी के बच्चों के हांथो में पत्थर नहीं, किताब है...

12:34 PM

खानदानी सियासत पर हमलावर प्रधानमंत्री !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में जनता को संबोधित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने घाटी की राजनीति में शामिल तीन खानदानों पर निशाना साधते हुए कहा कि, जम्मू कश्मीर की बर्बादी के लिए 3 खानदान जिम्मेदार हैं... 

12:29 PM

जम्मू कश्मीर में अमन से चुनाव !

प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीनगर में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में जम्हूरियत का त्यौहार चल रहा है. उन्होंने कहा कि बीते बुधवार को एक लंबे वक्त के बाद घाटी में शांतिपूर्ण वोटिंग हुई है.
pm modi live, pm modi srinagar live, jammu kashmir assebly election,

Latest news

Powered by Tomorrow.io