Meeting with LG : ‘एलजी से मुलाकात ’ प्रोग्राम में LG सिन्हा से मिले विभिन्न सेक्टर्स के लोग !
LG Meets Public : प्रोग्राम के दौरान, एलजी ने संबंधित के अधिकारियों को जनता की सभी शिकायतों को हाई प्रॉयोरिटी पर हल करने की हिदायत दी. एलजी ने कहा कि सरकार इस बात को लेकर पुरअज्म है कि लोगों के प्रति इंतेजामिया की जवाबदेही को यकीनी बनाया जाए .
Latest Photos


Jammu and Kashmir : एलजी मनोज सिन्हा ने आज ‘एलजी से मुलाकात ’ प्रोग्राम के दौरान समाज के विभिन्न सेक्टर्स से जुड़े लोगों से मुलाक़ात की और उनकी परेशानियां सुनी.
इस मौके पर एलजी ने संबंधित के अधिकारियों को जनता की सभी शिकायतों को हाई प्रॉयोरिटी पर हल करने की हिदायत दी. एलजी ने कहा कि सरकार इस बात को लेकर पुरअज्म है कि लोगों के प्रति इंतेजामिया की जवाबदेही को यकीनी बनाया जाए .
एलजी ने कहा कि इंतेजामिया की कारकरदगी को बेहतर बनाने के लिए जेके समाधान पोर्टल और ऐप लाचिंग जैसे कई अहम इकदामात किए गए हैं. वाजे हो कि इस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों को तरजीही बुनियाद पर हल किया जाता है...