JKSP New President : जम्मू-कश्मीर चुनाव में उम्मीदवार उतार सकती है सपा, नए प्रदेशाध्यक्ष का किया एलान !
Samajwadi Party : हरियाणा-महाराष्ट्र में चुनाव लड़ने के एलान के बाद अब जम्मू-कश्मीर में भी मैदान में उतरने का मन बना लिया है. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी घाटी की 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : लोकसभा चुनाव के नतीजों से जोश में आई समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया अखिलेश यादव अब पार्टी को नेशनल लेवल पर बढ़ावा देने में जुट गए हैं. दरअसल, हरियाणा-महाराष्ट्र में चुनाव लड़ने के एलान के बाद अब जम्मू-कश्मीर में भी मैदान में उतरने का मन बना लिया है.
ऐसे में, समाजवादी पार्टी ने जम्मू कश्मीर के नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान करते हुए, जियालाल वर्मा को रियासती सद्र बनाया है.
वहीं, खबर यह भी है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी अपने उम्मीदवार उतार सकती है. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी घाटी की 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है.
आपको बता दें की जम्मू-कश्मीर में 90 सीटों के लिए 18 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच 3 मरहलों में चुनाव होंगे, जबकि नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे.
घाटी में सरकार बनाने के लिए मेजोरिटी का आंकड़ा 46 है. ऐसे में बीजेपी, कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस जैसी पार्टियों ने कई सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी भी इसको लेकर तैयारियों में जुटी हुई है.