J&K Police : जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से निपटने के लिए तैनात होंगे 960 नए पुलिसकर्मी !
New Police Personnel for Security : DGP के ने कहा कि घाटी में पत्थरबाज़ी, स्थानीय आतंकियों की भर्ती और हमलों में काफी कमी आई है. घाटी में अब दुकानें खुली रहती हैं और कारोबार अच्छे से चलता रहता है. हालांकि, विदेशी आतंकी अभी भी जम्मू कश्मीर में दहशतगर्दाना साज़िशों की कोशिश में हैं.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हाल ही में हुए दहशतगर्दाना हमलों के बाद सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए 960 नए ट्रेंड पुलिस कर्मियों को बॉर्डर पर तैनात कर दिया है. जम्मू-कश्मीर के DGP आरआर स्वैन के मुताबिक, पिछले तीन-चार सालों में घाटी की सिक्योरिटी में बेहतरीन सुधार हुआ है..
DGP के ने कहा कि घाटी में पत्थरबाज़ी, स्थानीय आतंकियों की भर्ती और हमलों में काफी कमी आई है. घाटी में अब दुकानें खुली रहती हैं और कारोबार अच्छे से चलता रहता है. हालांकि, विदेशी आतंकी अभी भी जम्मू कश्मीर में दहशतगर्दाना साज़िशों की कोशिश में हैं.
उन्होंने बताया कि बॉर्डर के करीब नदी और नाले वाले इलाकों से घुसपैठ की कोशिशें जारी है. कुछ स्थानीय लोगों पर दहशतगर्दों की मदद करने का भी शक है. नए भर्ती हुए 960 पुलिस कर्मियों में से 560 को जम्मू के बॉर्डर पर तैनात किया जाएगा.
इसके अलावा, गांव रक्षा गार्ड, स्पेशल पुलिस ऑफिसर्स, और जम्मू-कश्मीर पुलिस मिलकर आतंकवाद के खिलाफ काम कर रहे हैं. जोकि अमन और सिक्योरिटी बनाए रखने में अपना अहम किरदार निभा रहे हैं.