BJP Manifesto : BJP ने इलेक्शन के लिए मेनिफेस्टो कमेटी बनाई, जनता से मांगी राय !
Suggestion For Manifesto : विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र को लेकर, पार्टी ने डेडिकेटिड मोबाइल नंबर के साथ ई-मेल का एड्रेस का भी ऐलान किया गया है. वहीं, सुनील शर्मा ने कहा कि एक अच्छी हूकूमत चलाने के लिए हमें ये भी जानना जरूरी है कि अवाम हूकूमत से चाहती क्या है. इसलिए अवाम से रायशुमारी बहुत जरूरी है.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : श्रीनगर के पार्टी हेडक्वार्टर में बीजेपी जनरल सक्रेटरी सुनील शर्मा ने गुरूवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. बता दें कि जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने मेनिफेस्टो बनाए जाने के लिए अवाम से सलाह मांगी है.
इसको लेकर, पार्टी ने डेडिकेटिड मोबाइल नंबर के साथ ई-मेल का एड्रेस का भी ऐलान किया गया है. वहीं, सुनील शर्मा ने कहा कि एक अच्छी हूकूमत चलाने के लिए हमें ये भी जानना जरूरी है कि अवाम हूकूमत से चाहती क्या है. इसलिए अवाम से रायशुमारी बहुत जरूरी है.
सुनील शर्मा ने कहा कि हमारा मानना है कि हर आवाज मायने रखती है और हम ये कन्फर्म करने के लिए लोगों की बात को अपने मेनिफेस्टों में शामिल कर के करेंगे. ये पूरा प्रॉसेस करने के लिए बीजेपी ने मेनिफेस्टो कमेटी भी बनाई है. जो हर तरह के सुझावों का रिव्यू करेगी. हमारी चुनौती बड़ी है लेकिन हम लोगों की बात को जरूर आगे रखेंगे.