Article 370 : जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के 5 साल पूरे, हाई अलर्ट जारी !
Abrogation of Article 370 : आर्टिकल 370 हटने के 5 साल पूरे होने पर जम्मू कश्मीर में हाई अलर्ट जारी किया गया है. घाटी के सभी अहम रास्तों पर सिक्योरिटी सख़्त कर दी गई है. आने जाने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : घाटी से आर्टिल 370 को हटाए जाने के 5 साल पूरे होने पर जम्मू कश्मीर में हाई अलर्ट है. इस बीच जम्मू पठानकोट नेशनल हाईवे पर भी सिक्योरिटी कड़ी कर दी गई है. जिन इलाकों में दहशतगर्दों ने हमलों को अंजाम दिया था उन इलाक़ों में सिक्योरिटी फोर्सेज़ के ज़रिए तलाशी अभियान चलाया गया.
वहीं, दूसरी ओर लखनपुर में पुलिस और सिक्योरिटी फोर्सेज़ के ज़रिए स्पेशल नाके लगाए गए हैं. दूसरे राज्यों से आने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. साथ ही साथ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.
आपको बता दें कि हाल ही के दिनों में जम्मू में हुए दहशतगर्दाना हमलों के बाद सिक्योरिटी फोर्सेज़ को हाई अलर्ट पर रखा गया है. वहीं, पहाड़ी इलाक़ों और जंगली इलाकों में भी सिक्योरिटी को पुख़्ता बनाया गया है.