BJP Manifesto : जम्मू कश्मीर बीजेपी ने मेनिफेस्टो के लिए जनता से मांगे सुझाव !
Suggestions For Manifesto : जम्मू कश्मीर भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए मेनिफेस्टो कमेटी भी बनाई गई है . मेनिफेस्टों कमेटी की टीम आज राजौरी में थी. शाम लाल शर्मा की अध्यक्षता वाली इस टीम ने डाक बंगला में मुख्तलिफ शोबों से ताल्लुक रखने वाले लोगों से मुलाकात की और अपने मसायल उनके सामने रखा . जिन वफूद ने बीजेपी लीडरान से मुलाकात की उनमें डेलीवेजर्स, कारोबारी , ट्रांस्पोर्टर और सिविल सोसाइटी के नुमाइंदे शामिल थे.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की तरह बीजेपी भी इस वक्त असेंबली चुनाव के लिए अपना इंतेखाबी मंशूर बनाने में जुटी हुई है. खास बात ये है कि तीनों पार्टियों ने सियासी मंशूर (Manifesto) तैयार करने के लिए आम लोगों से सुझाव मांगा है.
इसके लिए मेनिफेस्टो कमेटी भी बनाई गई है . मेनिफेस्टों कमेटी की टीम आज राजौरी में थी. शाम लाल शर्मा की अध्यक्षता वाली इस टीम ने डाक बंगला में मुख्तलिफ शोबों से ताल्लुक रखने वाले लोगों से मुलाकात की और अपने मसायल उनके सामने रखा . जिन वफूद ने बीजेपी लीडरान से मुलाकात की उनमें डेलीवेजर्स, कारोबारी , ट्रांस्पोर्टर और सिविल सोसाइटी के नुमाइंदे शामिल थे.
जनता के नुमाइंदों का कहना है कि मेनिफेस्टों में उनके मसायल के हल की यकीनदहानी होनी चाहिए...